Advertisement

क्राइम न्यूज़

Amazon से ऑर्डर करता था फोन, इस ट्र‍िक से मोबाइल गायब कर लगाता था चूना

नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • 1/5

बेंगलुरु पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अमेजन से ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगाता था और फोन निकालकर वापस खाली पार्सल भेज देता था. इस मामले में पुलिस ने 28 साल के उमेर मोहम्मद को यारब नगर से गिरफ्तार किया है.

Credit- Getty Images

  • 2/5

पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को इस मामले में अमेजन ट्रांसपोर्टेशन की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान पता चला कि युवक ऑनलाइन फोन मंगाता है और खाली पार्सल को वापस भेज देता है. स्थानीय पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ लिया. 

Credit- Getty Images

  • 3/5

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक 12 हजार रुपये का फोन अमेजन से ऑर्डर किया था. 1 जनवरी को उसके बताए पते पर डिलिवर किया गया.  इस दौरान वो पार्सल लेकर घर के अंदर लेकर गया फिर बाहर आया और डिलीवरी बॉय  से बोला कि उसके पास पैसे नहीं हैं वो इस ऑर्डर को वापस ले जाए.      

Credit- Getty Images

Advertisement
  • 4/5

पार्सल वापस आने के बाद कंपनी ने उसे चेक किया और देखा कि बॉक्स के अंदर से फोन गायब है. फिर इसकी जांच की गई और पता चला कि यह शख्स पहले भी ऐसा कई बार कर चुका है और  कंपनी को 1,22,525 का नुकसान भी हो चुका है. फिर इसकी शिकायत पुलिस से की गई. 

Credit- Getty Images

  • 5/5

पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है. 

Credit- Getty Images

Advertisement
Advertisement