Advertisement

क्राइम न्यूज़

चिकन-मटन खाने पर उठाए सवाल, तो सहेली के सिर पर फोड़ी बियर बॉटल

aajtak.in
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • 1/5

20 साल की छात्रा अपनी सहेली के घर पहुंची और अगले दिन देखा कि बियर और चिकन-मटन की पार्टी चल रही है. इस पर छात्रा ने अपनी सहेली से कहा कि तुम जैन होकर चिकन-मटन खाती हो तो गुस्से में सहेली ने छात्रा के सिर पर बियर की बॉटल फोड़ दी. यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का है.

  • 2/5

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, भोपाल के दानिश नगर में किराए के मकान में रहने वाली 20 साल की छात्रा मंगलवार रात को त्रिलंगा में रहने वाली अपनी सहेली रूपल जैन के घर पहुंची थी.
 

  • 3/5

छात्रा रात में अपनी सहेली के यहीं रुक गई. अगले दिन शाम को रूपल के घर तीन दोस्त और पहुंचे और फिर वहां बियर और चिकन-मटन की पार्टी शुरू हुई.

Advertisement
  • 4/5

यह देखकर छात्रा ने सहेली से कहा कि तुम जैन होकर चिकन-मटन खाती हो. इस पर दोनों में गाली गलौच हो गई और फिर रूपल ने छात्रा के सिर पर बियर की बॉटल फोड़ दी.

  • 5/5

घायल छात्रा मेडिकल कराने के बाद बुधवार रात में शाहपुरा थाने पहुंची और रूपल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रूपल को तीन महीने पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने तब भी पकड़ा था जब वह लॉकडाउन में कर्फ्यू के दौरान ट्रायलॉजी हुक्का बार में अपने 34 साथियों के साथ पार्टी कर रही थी.  
 

Advertisement
Advertisement