अमेरिका के जॉर्जिया में तीन स्पा सेंटरों में अंधाधुंध फायरिंग कर चार महिलाओं समेत 8 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी के मामले में अबा नया खुलासा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने बताया है कि 21 साल का आरोपी रॉबर्ट आरोन लॉन्ग सेक्स एडिक्ट है और इसी वजह से उसने हमला किया था. (सभी तस्वीर - AP)
आरोपी रॉबर्ट आरोन लॉन्ग ने पुलिस को बताया कि नस्लीय भावना से प्रेरित होकर उसने ये हमला नहीं किया था. उसने दावा किया कि उसे "सेक्स की लत" है और वह उन्हें आकर्षण के स्रोत के रूप में देख रहा था जिसके बाद उसे वहां उसे बाहर निकाल दिया गया था.
एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें कुछ संकेत मिले हैं जिससे ऐसा लगता है कि आरोपी ने ऐसे व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठानों का पहले दौरा किया होगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह "पोर्न इंडस्ट्री पर हमला करने के लिए फ्लोरिडा जाने की योजना बना रहा था.''
चेरोकी काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता कैप्टन जय बेकर ने कहा, आरोपी के पास स्पष्ट रूप से एक मुद्दा है, जो उसे सेक्स की लत के तरफ आकर्षित करता है. आरोपी इन स्थानों (मसाज पार्लर) को कुछ ऐसी जगहों के रूप में देखता है जहां उसे लगता था कि उसे जाने की अनुमति है और वहां उसकी जरूरत पूरी हो सकती है.
बता दें कि फायरिंग में जिन 8 लोगों की मौत हुई है इसमें चार महिलाएं शामिल हैं, जो एशियाई मूल की दिखती हैं. हालांकि, जांच एजेंसियों ने कहा है कि मूल तौर पर वो कहां की हैं यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.
अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने कहा कि परिणाम की चिंता किए बिना इस तरह का हमला करना अस्वीकार्य और घृणास्पद है. इसे रोकना होगा." एसोसिएटेड प्रेस, यूएसए टुडे और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी द्वारा इकट्ठा किए गए डेटाबेस के अनुसार, अमेरिका में 2021 में इस तरह का यह छठा हमला है जिसमें सामूहिक तौर पर लोगों की हत्या की गई है. अगस्त 2019 में भी ऐसी ही एक घटना में नौ लोगों की जान चली गई थी.