Advertisement

क्राइम न्यूज़

यूपी: सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सोने ,चांदी से भरा बैग लूट कर भागे बदमाश

नीतेश श्रीवास्तव
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 1/5

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं उन्हें पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र चकिवा चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी से भरा बैग और नगदी लूटकर फरार हो गए. 
(इनपुट- नीतेश श्रीवास्तव)

सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 2/5

इस घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे लोगों ने व्यापारी को अस्ताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की तलाश में जुट गई है.

  • 3/5

मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम के समय जीत पाल मौर्या दुकान से यह घर वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. उनके पास जो भी सामन था वह सब छीन लिया. एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. जीत पाल मौर्या की सोना, चांदी व बर्तन की दुकान है.  

Advertisement
  • 4/5

वहीं इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि "प्रथम दृष्टया लगता है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है. जीतपाल मौर्या अपने साइकिल से चकिवा बाजार से अपने घर आ रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चार टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 

  • 5/5

मृतक का भतीजे श्रवण का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई और उनके पास जो भी सामान थो वो सब लूट लिया गया. पुलिस भरोसा दिला रही है कि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement