Advertisement

क्राइम न्यूज़

लखनऊ: अंडरगारमेंट की इलास्टिक में छिपाकर ले जा रहा था सोना, एयरपोर्ट पर अरेस्ट

आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/5

लखनऊ में कस्टम विभाग ने अंडरगारमेंट की इलास्टिक में सिलाई करके छुपाकर सोना तस्करी करने वाले एक यात्री को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कुछ दूसरे यात्री भी पकड़े गए हैं, ये यात्री मिक्सर और रोलर स्केट्स में भी सोना छुपाकर तस्करी कर रहे थे. कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान सोने को बरामद किया है आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

(फोटो- आशीष श्रीवास्तव)

  • 2/5

जानकारी के मुताबिक दुबई से लखनऊ आए विमान संख्या IX 1194 और 6E 8457 से उतरे 5 यात्रियों के पास से अलग-अलग सोना बरामद किया गया है. इनमें से एक व्यक्ति अंडरगारमेंट की इलास्टिक में सोने को पेस्ट के रूप में डालकर छुपा कर ले जा रहा था.  

  • 3/5

इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति मिक्सर और रोलर स्केट में सोने को छिपा कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने इन व्यक्तियों के पास से सोना बरामद किया है इस सोने की कीमत लगभग एक करोड़ 61 लाख है. जो 3 किलो 400 ग्राम के आसपास है. कस्टम विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. 

Advertisement
  • 4/5

बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों में एक कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद इस तस्करी का राज उजागर हुआ. अब विमान के सभी यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो रही है इसके बाद इनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. 

  • 5/5

विदेश से आने वाली फ्लाइटों के यात्रियों की कोरोना जांच एयरपोर्ट पर होती है. इसी क्रम में जब पांचों तस्करों की कोरोना जांच हुई तो उसमें एक तस्कर पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद यात्रियों व टीम में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच गया. 

Advertisement
Advertisement