लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन बिहार के हाजीपुर में दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. एक दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके और लाठी डंडों से प्रहार किया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
(इनपुट- संदीप आनंद)
छठ पूजा के लिए घाट बनाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ. धीरे-धीरे यह इतना बढ़ गया कि जवान, औरतें और बच्चे भी घर से निकलकर एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक पक्ष के घर पर हमला और पथराव कर रहे हैं.
मौके पर पुलिस पहुंची ने लोगों को किसी तरह से शांत कराया. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
इस घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह पूरी घटना महनार थाना क्षेत्र के नवरंगपुर की है.
इलाके के एसएचओ मनोज कुमार का कहना है कि घाट बनाने को लेकर बच्चो में झगड़ा हुआ था. फिर बड़े लोग भी इसमें शामिल हो गये. एक दूसरे के घरों पर पत्थर फेंके गये. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली गई है.