Advertisement

क्राइम न्यूज़

Hajipur: रेलकर्मी और प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोली मारी, CCTV में कैद क्रिमिनल

संदीप आनंद
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • 1/5

बिहार में चुनाव चल रहे हैं लेकिन अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाजीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक रेलकर्मी और प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला. इस घटना से पूरे हाजीपुर में दहशत का माहौल हो गया है. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ की है. (इनपुटः संदीप आनंद)

  • 2/5

हुआ यूं कि घटना के वक्त रेलकर्मी पप्पू सिंह अपने दोस्त और प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बैठे थे. तभी अपराधी बाइक से आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें पप्पू सिंह को दो गोलियां लगीं.

  • 3/5

इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग दोनों घायलों को लेकर अस्पताल भागे. तत्काल सदर एसडीपीओ राघव दयाल और पुलिस की स्पेशन DIO टीम अस्पताल और मौके पर पहुंची. पप्पू सिंह के प्रॉपर्टी डीलर दोस्त को कितनी गोली लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

Advertisement
  • 4/5

वारदात वाली जगह पर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. अब पुलिस उनके आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल से तीन लड़के आए थे. 

  • 5/5

सीसीटीवी में दिखाई पड़ रहा है कि दो लड़के प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसते हैं. ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं. उसके बाद पैदल भागते नजर आते हैं. इस वारदात के बाद पैदल भागते अपराधियों ने सड़क पर एक शख्स की मोटरसाइकिल छीनी और फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement