Advertisement

क्राइम न्यूज़

Jhansi: पार्षद ने हर्ष फायरिंग कर अपलोड किया वीडियो, अब आई मुसीबत

अमित श्रीवास्तव
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • 1/5

झांसी में हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पार्षद पिस्टल से फायरिंग करते दिख रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

(इनपुट- अमित श्रीवास्तव)

 

  • 2/5

झांसी नगर निगम के पूर्व उप सभापति और पार्षद और उनके साथियों का हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर्ष फायरिंग का यह वीडियो खुद पूर्व उप सभापति और पार्षद अनिल सोनी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. 

  • 3/5

वायरल वीडियो में पार्षद अनिल सोनी फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस प्रकार खुशी में आकर शख्स फायरिंग कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में अन्य लोग भी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि इन लोगों का संबंध भी पार्षद अनिल सोनी से है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

  • 5/5

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक वीडियो मिला है. जिसमें पिस्टल से फायरिंग की जा रही है. मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement