Advertisement

क्राइम न्यूज़

भिवानी: बुजुर्ग महिला को लगी थी दाएं कूल्हे में चोट, डॉक्टरों ने कर दिया बाएं का ऑपरेशन

aajtak.in
  • भिवानी,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • 1/5

धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हरियाणा में भिवानी में एक बार फिर चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल सवालों के घेरे में है. लापरवाही भी ऐसी कि बुजुर्ग महिला की जान पर बन आई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. अब अपनी लापरवाही देख सीएमओ ने आनन फानन में जांच कमेटी बिठाई है. (इनपुट-जगबीर घनघस )

  • 2/5

बताया जा रहा है कि गांव रानिला की रहने वाली बुजुर्ग महिला भतेरी घर में गिर गई और उन्हें चोट लग गई. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

  • 3/5

परिजनों का कहना है भतेरी के दाएं कूल्हे में चोट लगी थी और उसका ऑपरेशन करना था लेकिन डॉक्टरों ने दाएं की बजाय बाएं कूल्हे का ऑपरेशन कर दिया और 15 हजार रुपये खर्च ले लिया. पीड़ित भतेरी के बेटे सुखबीर और पौत्री मनीषा ने बताया कि पता चलने पर भतेरी का डॉक्टरों ने आनन फानन में प्राइवेट रूम देकर फ्री में दाएं कूल्हे का ऑपरेशन भी कर दिया. 

Advertisement
  • 4/5

परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की गलती ना होती तो भतेरी देवी को डॉक्टर ना तो फ्री में प्राइवेट रूम देते और ना दोबारा हुये ऑपरेशन को फ्री में करते. परिजनों ने सीएमओ व स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की मांग की है. परिजनों के हंगामे और मीडिया तक बात पहुंचने पर सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने पीएमओ डॉक्टर रघुबीर सांडिल्य के नेतृत्व में जांच कमेटी बैठाई है. 

  • 5/5

सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत का कहना है कि प्राथमिक जांच में भतेरी के दोनों कूल्हों में फ्रैक्चर की बात सामने आई है फिर भी किसी की कोई लापरवाही जांच के दौरान मिली तो कार्यवाही की जाएगी. ये पहला मामला नहीं है जब चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पर सवाल उठे हों. वहीं, महिला और उसके परिजनों को इंसाफ मिलने का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement