उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. खास बात ये है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस रैकेट को सोशल मीडिया के जरिये चलाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
लखनऊ पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये प्रचार किया जा रहा था. इसके बाद वॉट्सऐप से ग्राहकों से संपर्क कर लग्जरी रूम में विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही थीं. किसी भी तरह ग्राहकों की पहचान उजागर न हो सके, इसके लिए होटल में नाम और पहचान नहीं बताई जाती थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
पुलिस को चिनहट के विकल्पखंड क्षेत्र में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यहां स्थित लग्जरी इन होटल में छापा मारकर विदेशी लड़कियों के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी गोमती नगर संजीव सुमन ने बताया कि राजा नाम का शख्स देशी और विदेशी महिलाओं के साथ सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने 2 उज्बेकिस्तान, चार दिल्ली की लड़कियों के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
पुलिस टीम द्वारा होटल के मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान होटल के कई कमरों में लोग ठहरे हुए थे. पुलिस को यहां देखते ही अफरातफरी मच गई. भगदड़ के दौरान चार युवक मौके से फरार हो गए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
पुलिस ने होटल से रजिस्टर व कई अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
इसके साथ ही पुलिस द्वारा ये पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है, कि इस गिरोह में औन कौन-कौन शामिल है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
राजधानी लखनऊ में इस तरह के मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर में लखनऊ पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक तथाकथित बाबा को भी गिरफ्तार किया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)