पंजाब के जालंधर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मामूली शक की वजह से एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और थाने पहुंच गया. घटना जालंधर के चौगिटी इलाके की है.
चौगिटी इलाके में रिश्ते में पनपे शक ने एक महिला की जान ले ली. महेंद्र पाल नाम के व्यक्ति को अपनी पत्नी पर किसी चीज को लेकर शक था जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी. महेंद्र पाल नाम का यह व्यक्ति शहर में ऑटो चलाकर अपना गुजारा करता था. शुक्रवार की अहले सुबह करीब 4 बजे धारदार हथियार से उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया.
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर दिया और वहां मौजूद अधिकारी को बताया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है.
वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके के पार्षद मनमोहन सिंह राजू मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी. मनमोहन सिंह राजू ने बताया कि महेंद्र पाल नाम का यह व्यक्ति ऑटो चलाता था. आरोपी का एक बेटा विदेश में काम करता है जबकि वो पत्नी के साथ जालंधर के चौगिटी इलाके में रहता था.
वहीं इस हत्या की जानकारी मिलने के फौरन बाद रामा मंडी थाने के एसएचओ सुलखन सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राजरानी के बेटे और एक रिश्तेदार के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि आरोपी ने खुद अपना जुर्म थाने में पहुंचकर स्वीकार कर लिया है.