Advertisement

क्राइम न्यूज़

मामूली विवाद पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, 10 साल के बेटे ने खोला राज

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • 1/5

बिहार के भभुआ में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. भभुआ के सरैया गांव में कथित तौर पर घरेलू विवाद होने पर सनकी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

  • 2/5

पड़ोसियों के मुताबिक छट्टू और उसकी पत्नी लखमुनी देवी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था और यह थोड़ी देर में खत्म भी हो जाता था. लेकिन रविवार की रात को यह विवाद इतना बढ़ गया कि छट्टू ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

  • 3/5

जिस कुल्हाड़ी से छट्टू ने अपनी पत्नी की हत्या की थी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. छट्टू के 10 साल के बेटे ने रविवार की रात हत्या के बाद सोमवार की सुबह को पुलिस को इसकी जानकारी दी. खबर मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लखमुनी देवी को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के पति ने उसे लाठी-डंडों से पीटा था लेकिन ग्रामीण ने बताया कि कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और और हत्या के आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.

  • 5/5

लखमुनी देवी के तीन बेटे हैं जिसमें एक की उम्र 10 साल, दूसरे की उम्र 4 साल और तीसरे की उम्र 2 साल है. घटना को लेकर सरैया थाने के थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि घटना को अंजाम देकर पति मौके से फरार हो गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement