बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शिवहर के डीएम आर सज्जन पर उनकी पत्नी ने थाने में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एफआईआर में दहेज अधिनियम की धारा 498A, 279, 337, 338 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया.
डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अपने ऊंचे पद और रसूख का दुरुपयोग करते हुए डीएम आर सज्जन पिछले एक मार्च से उन्हें प्रताड़ित करते आ रहे हैं. वो कई बार उन्हें पीट चुके हैं और उनकी मां ने बिहार पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. लेकिन इसे ब्यूरोक्रेसी के स्तर पर मैनेज कर लिया गया. इसके बाद वो मुजफ्फरपुर में रहने लगीं.
इसके बाद 16 जून को एक बार फिर उनके आईएएस पति ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद नगर थाने को यह शिकायत दर्ज कराई. डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच विवाद होने के बाद उन्होंने दोनों बच्चों समेत खुद के लिए मेंटेनेंस का मामला भी दर्ज कराया.
इसके बाद डीएम ने तीन साल की बेटी को अपने कब्जे में ले लिया और बारगेन करने लगे. मेंटेनेंस बाद केस वापस लिया जाए. इसका दबाव बनाने लगे लेकिन जब केस वापस नहीं लिया तो उनके अत्याचार बढ़ने लगा.
पीड़िता का आरोप है कि उनके डीएम पति ने उन्हें चलती कार से धक्का देकर गिरा दिया. उसे बचाने के लिए उसकी मां को गंभीर चोट आई. इस मामले में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने फोन पर कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुसंधान किया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.