राजस्थान के धौलपुर जिले की मनियां थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव ढोंडी का पुरा में एक अवैध हथियार बनाने का कारोबार का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके तीन अवैध 315 बोर का देशी तमंचे के साथ हथियार बनाने के कई औजार बारामद किए हैं.
(इनपुट- उमेश मिश्रा)
पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव में एक अवैध हथियार बनाने का कारखाना चल रहा है. पुलिस ने छापा मारा और एक बदमाश को दबोच लिया.
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से एक सिंगल शॉट 315 बोर,एक सिंगल शॉट 315 बोर अर्ध निर्मित, तीन कट्टा 315 बोर, दो कट्टा 12 बोर, 2 कट्टे 12 बोर अर्ध निर्मित, दो बट लकड़ी, एक ड्रिल मशीन, 10 बिट, लोहा काटने की आरी के कटर सहित भारी तादाद में स्प्रिंग के अलावा 5 बैरल 315 बोर,9 बैरल 12 बोर के साथ भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी बता रही है.
पुलिस ने बताया कि हथियार तस्कर जनक सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.आरोपी के खिलाफ नियमानुसार संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस तस्कर से हथियार तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है. अनुसंधान के दौरान हथियार तस्करी की गैंग के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है.
मनियां थाना एसएचओ सुमन कुमार ने बताया कि मनियां थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है. आरोपी जनक सिंह अपने घर के पास बने छप्परपोश मकान में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया हैं. मौके से कई हथियार बरामद हुए हैं.