Advertisement

क्राइम न्यूज़

संदिग्ध ISIS आतंकी की पत्नी बोली- रोकने की बहुत कोशिश की, अब कर दो माफ

aajtak.in
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • 1/7

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बड़े हमले की साजिश रचने के आरोप में शनिवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. अब उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी के बाद बड़ी मात्रा में बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई है. यूसुफ के गिरफ्तार होने के बाद उसकी पत्नी ने भी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से उसे माफ कर देने की अपील की है.

  • 2/7

उसकी पत्नी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, उसने घर पर बारूद और अन्य सामग्री जमा कर रखी थी. जब मैंने उससे कहा कि उसे ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए तो उसने कहा कि मुझे उसे नहीं रोकना चाहिए. काश उसे माफ़ किया जा सके. मेरे चार बच्चे हैं, मैं कहां जाऊंगी?

  • 3/7

संदिग्ध आतंकी की पत्नी ने कहा, उसने उतरौला में कॉस्मेटिक की दुकान भी खोली थी लेकिन वो वहां बेहद कम बैठता था. पूरे दिन यूट्यूब पर वीडियो देखता था और तकरीरें सुनता था.

Advertisement
  • 4/7

वहीं संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने बेटे की करतूत को लेकर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, मुझे पछतावा है कि मेरा बेटा ऐसे कामों में लगा है.

  • 5/7

कफील अहमद ने कहा कि वे चाहते हैं कि संभव हो तो उसे एक बार माफी दे दी जाए लेकिन जो किया वह बेहद गलत है. मुझे अगर पहले से पता होता कि ऐसे कामों में वह लगा है तो मैं पहले ही उसे घर छोड़ने को कह देता.

  • 6/7

बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने आरोपी यूसुफ को दिल्ली के धौला कुआं इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा था. उसके बाद से भारी मात्रा में IED मिला था जिसे डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी को बुलाना पड़ा था. अब खुफिया एजेंसी उसके सहयोगियों की तलाश में जुट गई है.
 

Advertisement
  • 7/7

संदिग्ध आतंकी से दिल्ली पुलिस और सेना के अधिकारियों ने पूछताछ की है, जिसमें उसने कई खुलासे किए. आरोपी ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लोन वुल्फ अटैक करने की साजिश रची थी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारा जा सके.

Advertisement
Advertisement