चौबीस साल के एक नौजवान लड़के पर शादीशुदा महिला से इश्क का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को ही ठिकाने लगा दिया. ये घटना जबलपुर की है, जहां गाजियाबाद से आये युवक ने अपने तीन साथियों के साथ एक टैटू आर्टिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस ने हत्या की सभी कड़ियों को जोड़ते हुए गाजियाबाद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले हुई टैटू आर्टिस्ट अंकित चंडोक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
मृतक अंकित चंडोक की पत्नी के अवैध संबंधों ने उसकी मांग का सिंदूर छीन लिया. हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि अंकित की पत्नी की इस हत्याकांड में कोई भूमिका नहीं थी. गाजियाबाद निवासी प्रेमी उत्कर्ष मिश्रा ने उसे पाने के लिए अंकित को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया.
बहरहाल, इस हत्याकांड में पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद निवासी 24 वर्षीय उत्कर्ष मिश्रा के साथ 30 वर्षीय मयंक अग्रवाल और 24 वर्षीय शिवम छलेरिया को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि पुलिस के मुताबिक उत्कर्ष मिश्रा की मृतक अंकित की पत्नी से वर्ष 2018 में जबलपुर में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनार कार जप्त करते हुए. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल की बरामदगी भी कर ली है.