Advertisement

क्राइम न्यूज़

जमुई: पति ने मारी पेट पर लात, गर्भ में पल रहे छह माह के बच्चे की मौत

aajtak.in
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/5

बिहार के जमुई से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर ससुराल वालों ने एक महिला की जमकर पिटाई की जिसकी वजह से गर्भ में पल रहे छह माह के बच्चे की मौत हो गई. यह मामा जमुई के ताना इकेरिया गांव का बताया जा रहा है. 

  • 2/5

इस मामले में पीड़िता प्रियंका कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. प्रियंका की शादी एक साल पहले धर्मवीर से हुई थी. महिला का कहना है कि शादी के एक माह बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. सास मंजू देवी, गोतनी जूली देवी, ननद पुनीता देवी और पति धर्मवीर पासवान लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. 

  • 3/5

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 2 सितंबर यानी शनिवार को सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. उसके पति वीरेंद्र पासवान ने पेट में लात से मारा जिस की वजह से गर्भ में पल रहे 6 माह के बच्चे की मौत हो गई. प्रियंका ने बताया कि ससुराल वालों ने किसी डॉक्टर को नहीं बुलाया. एक दाई को बुलाकर मरा हुआ बच्चा पेट से निकलवाया.

Advertisement
  • 4/5

प्रियंका के पिता वीरेंद्र पासवान का कहना है कि सूचना मिलने पर वो इकेरिया गांव पहुंचे और फिर मृत बच्चे को लेकर महिला थाना आ गए. महिला थाना में देर शाम मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. 

  • 5/5

इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती ने कहा कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.  शीघ्र ही दहेज लोभी पति एवं अन्य ससुराल पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.  
 

Advertisement
Advertisement