Advertisement

क्राइम न्यूज़

Jamui: नक्सलियों ने गड्ढे में छिपाया 40KG विस्फोटक, इन पर होने वाला था हमला

जयप्रकाश
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/5

बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को मतदान होना है. चुनाव में नक्सली कोई खलल पैदा न कर पाएं, इसके लिए जमुई पुलिस नक्सलियों के गढ़ में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है.  (इनपुट- जयप्रकाश कुमार)

  • 2/5

दरअसल, जमुई जिले के झाझा विधानसभा सीट के जंगल में पुलिस मेटल डिटेक्टर से सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपाए गए तीन प्लास्टिक के कंटेनर में लगभग 40 किलोग्राम (अमोनियम नाइट्रेट) विस्फोटक को बरामद करने में सफलता मिली.

  • 3/5

जमुई पुलिस की मानें तो 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को निशाना बनाने को लेकर इस विस्फोटक को डंप किया गया था. समय रहते नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया. 

Advertisement
  • 4/5

बिहार के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में इस समय पुलिस और अर्धसैनिक बल कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. यानी गश्ती और धरपकड़ कर रहे हैं. चुनाव में नक्सली किसी तरह की घटना को अंजाम न दें, इसके लिए उन्हें रोकना बेहद जरूरी है. इसलिए चुनाव से पहले ऐसी गश्ती बढ़ा दी जाती है.

  • 5/5

इस दौरान विस्फोटक पदार्थ को पुलिस ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार पानी फेरने का काम किया है. नक्सलियों के खिलाफ इस सर्च अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, जमुई के पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर चलाया गया. जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, नक्सल सेल, टेक्निकल सेल और बिहार पुलिस के जवान शामिल थे.

Advertisement
Advertisement