एक शख्स ट्विटर पर ज्यादातर ऐसी महिलाओं से संपर्क करता था जिन्होंने अपने प्रोफाइल पर सुसाइड के बारे में पोस्ट किया हो. इसके बाद मैसेज करने वाला शख्स मिलने की पेशकश करता था और फिर हत्या कर देता था. उसने 9 लोगों की हत्या कर दी और इसी वजह से उसे 'ट्विटर किलर' कहा जाने लगा.
(सभी फोटोज- AFP)
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर कुछ खास लोगों को चुनकर हत्या करने का यह मामला जापान का है. जापान की अदालत ने मंगलवार को 'ट्विटर किलर' को मौत की सजा सुना दी है. जांचकर्ताओं ने बताया कि 30 साल का टकाहिरो शिहैशी लोगों (अधिकांश महिलाएं) को पहले तो मदद की पेशकश करता था और फिर हत्या कर देता था.
हत्या के बाद टकाहिरो मृत लोगों के शव के टुकड़े कर देता था. शव के टुकड़ों को वह टोक्यो के अपने घर में स्टोर करके रखता था. अदालत में टकाहिरो ने जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसने कहा कि वह सजा के खिलाफ अपील नहीं करेगा.
पुलिस ने टकाहिरो को 2017 में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके घर के कोल्ड स्टोरेज से 8 महिलाएं और एक पुरुष के शव के टुकड़े बरामद किए थे. पुलिस का यह भी कहना है कि टीनेजर लड़कियों के साथ रेप करने के बाद उसने हत्या की थी. एक लड़की की हत्या के बाद टकाहिरो ने उसके बॉयफ्रेंड की भी हत्या कर दी थी.
टकाहिरो के वकील ने अदालत में उसके बचाव में कहा कि वह सुसाइड की इच्छा रखने वाले लोगों को मरने में मदद कर रहा था. हालांकि, बाद में टकाहिरो ने कहा कि उसने लोगों को बिना उनकी सहमति के मार दिया. जज ने फैसले में कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी जिंदगी खत्म करने को लेकर सहमत नहीं हुआ था और टकाहिरो उनकी मौत के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है.