Advertisement

क्राइम न्यूज़

रांचीः CISF हवलदार के दो बच्चों की संदिग्ध मौत, घर में मिली बेटे-बेटी की लाश

आकाश कुमार
  • रांची,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/5

झारखंड की राजधानी रांची में सीआईएसएफ के एक हवलदार की बेटी और बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उन दोनों की लाश घर से बरामद हुई है. अभी तक दोनों की मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 

  • 2/5

मामला रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र का है. जहां एक घर में भाई-बहन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. एक लाश बेड के ऊपर थी, जबकि दूसरी लाश नीचे जमीन पर पड़ी थी. युवक की पहचान 35 वर्षीय दीपांकर राय और युवती की पहचान 32 वर्षीय अविवाहित सीता राय के रूप में हुई है. ये दोनों एचईसी में तैनात सीआईएसएफ के हवालदार एनके राय के पुत्र-पुत्री थे. 

  • 3/5

संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही धुर्वा थाने की पुलिस मौक पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल दोनों की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. सीआईसीएफ हवलदार एनके राय ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों बीमार चल रहे थे. उन्हें सर्दी-खांसी और बुखार था. 

Advertisement
  • 4/5

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि संदिग्ध मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पहला सवाल यही है कि उन दोनों की मौत किस वजह से हुई है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी. हालांकि पुलिस भी इस मौत को कोरोना संदिग्ध मान कर चल रही है. इसलिए पुलिस पीपीई किट पहनकर शव का पंचनामा करेगी. 

  • 5/5

इसके बावजूद पुलिस दोनों की मौत से जुड़े सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि मौत का असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी. तब तक साफतौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement