Advertisement

क्राइम न्यूज़

कानून के छात्र का अजब-गजब कारनामा: वकील बनकर देता था चोरी को अंजाम, ऐसे खुल गई पोल

aajtak.in
  • मैनपुरी,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लॉ की पढ़ाई करने वाले छात्र ने ऐसे कारनामा कर डाला जिसे देख हर कोई रह गया. लॉ की पढ़ाई करने वाला छात्र वकील की वेशभूषा में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इस मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस के अलावा सोने के आभूषण, 69 हजार रुपये नगद और मोबाइल के अलावा भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है. 

  • 2/5

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से एक नुकीली लोहे की रॉड भी बरामद हुई, जिससे वह घरों के ताले थोड़ा करता था. दरअसल, मैनपुरी शहर में पिछले कुछ दिनों में कोतवाली क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मैनपुरी शहर के अबाबाग कॉलोनी में स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक के आवास पर दिनदहाड़े चोरी हुई थी. तो वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आवास से नगद रुपयों के साथ लाइसेंसी पिस्टल की भी चोरी कर ली गई थी. लोक निर्माण विभाग के एई के घर से आभूषण की चोरी भी की गई थी.

  • 3/5

सिलसिलेवार हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित की. पुलिस की मेहनत आखिरकार रंग लाई और एक बाइक ट्रेस हुई. उस बाइक के बारे में पता करने पर पता चला कि वकील की वेशभूषा में रहने वाले मुंशी अस्मित राजपूत की है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ कि तो उसने सारा राज उगल दिया. इस चोर की सबसे खास बात ये थी कि ये चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था. आरोपी अस्मित को पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
  • 4/5

आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस के अलावा सोने के आभूषण, 69 हजार रुपये नगद और मोबाइल, लैपटॉप के अलावा भारी मात्रा में लूटा हुआ सामान बरामद हुआ है. आरोपी के पास से एक नुकीली लोहे की रॉड भी बरामद हुई, जिससे वह घरों के ताले तोड़ने का काम करता था. पकड़ा गया आरोपी दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के बस्ते पर बैठकर मुंशीगिरी का काम करता था. एसपी अविनाश कुमार पांडेय का कहना है कि शहर में पिछले कुछ दिनों में कोतवाली क्षेत्र के प्रतिष्ठित अबाबाग कॉलोनी, आवास विकास कालोनी कुछ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. उसके लिए हमने टीमें लगाई हुई थीं.

  • 5/5

इसके बाद हमने इस शातिर लड़के को पकड़ा है. यह बहुत ही शातिर और पढ़ा लिखा है. हम लोग जो संदिग्ध नशेड़ी जैसे लोगों से पूछताछ कर रहे थे. ये लड़का हर बार नजर से बच जाता था पर जब सीसीटीवी में देखा गया तो एक बाइक दिखी. जांच में यह बाइक अस्मित राजपूत की निकली. ये लड़का मूलरूप से शिकोहाबाद का रहने वाला है फिलहाल मैनपुरी में ही इसका परिवार रहता है. ये बचपन से नशे में पड़ गया था. इसके बाद गलत संगत वाले खर्चे हों या गर्लफ्रैंड के खर्चे ये चोरियां करके उठाता था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement