उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बोधाश्रम स्थित प्राचीन गोपाल आश्रम मंदिर में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. मंदिर से भगवान के कीमती गहने और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा कैश भी लेकर फरार हो गए. इसके अलावा पिछले कई सालों से मंदिर की रखवाली करने वाले 70 साल के शख्स का शव भी उसी कमरे से बरामद हुआ है. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शुक्रवार सुबह पुजारियों को पता चला कि मंदिर में चोरी हुई है तो तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने जांच शुरू की पता चला कि पास में ही एक कमरे में मंदिर की देखभाल करने वाला बुजुर्ग दीनदयाल भी मृत पड़ा है.
पुलिस का कहना है कि बुजुर्व शख्स का शव पूरी तरह से अकड़ा हुआ था और देखने से ऐसा लग रहा ऐसा था कि मौत 12 घंटे पहले हुई है. शव के पास में ही उनका मोबाइल भी पड़ा था और शरीर पर किसी तरह से चोट के निशान भी नहीं मिले. इस घटना की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. सड़क पर लगे अन्य सीसीटीवी में दो युवक रिकॉर्ड हुए हैं. एक बड़े मंदिर में इस तरह से चोरी होने से लोगों में गुस्सा है. पुलिस की सख्ती होने के बावजूद भी आखिर चोर मंदिर में कैसे घुसे.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मंदिर परिसर में चोरी हो गई है बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी में दो युवकों के फोटो सामने आ रहे हैं. जो मंदिर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा चार टीमें गठित कर दी गई हैं.