Advertisement

क्राइम न्यूज़

ग्वालियर: मानसिक विक्षिप्त महिला को लोगों ने खंभे से बांधा, वीडियो वायरल

सर्वेश पुरोहित
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.  जहां पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को कुछ लोगों ने एक खंभे से बांध दिया. महिला के एक पैर में प्लास्टर बंधा हुआ है. जहां पर महिला को बांधा गया था वो इस शहर की सबसे खूबसूरत थीम रोड कहलाती है. 

(इनपुट- सर्वेश पुरोहित)

  • 2/5

जब महिला की चीखने और चिल्लाने का वीडियो वायरल हुआ तब प्रशासन भी हरकत में आया और तुरंत ही महिला को बाल विकास अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. महिला को तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया गया. 

  • 3/5

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है कि यह महिला सागर जिले की रहने वाली है. बाल विकास अधिकारी अब इस बात को जांचने में जुटे गए हैं कि आखिर महिला को किन परिस्थितियों में ऐसे छोड़ा गया और महिला को खंभे से बांधने की वजह को भी तलाशा जा रहा है. 

Advertisement
  • 4/5

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह महिला बार-बार सड़क की तरफ भाग रही थी.  जिसके चलते उसे बांधा गया. लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी. लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. 

  • 5/5

वहीं अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कहीं बेसुध और नशे की हालत में किसी असामाजिक तत्व द्वारा महिला की मानसिक विक्षिप्ता का कोई फायदा तो नहीं उठाया गया.

Advertisement
Advertisement