धनबाद के निरसा में कोल माइंस के 15 फीट गहराई से एक युवक का शव मिला. युवक पिछले तीन दिन से लापता था. शव के सड़ जाने की वजह से दुर्गंध भी आ रही थी. मरने वाले का नाम आदर्श सिंह है. (धनबाद से सिथुन मोदक के साथ सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट)
युवक माडमा आमडंगाल गांव के मुंडा धोड़ा में रहता था. मृतक के भाई ने अवैध सम्बंध के कारण हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि आदर्श कंचनडीह की री-फैक्ट्री में मजदूरी करता था. उसकी पत्नी नमिता देवी और बच्चों के साथ कुछ दिन पूर्व अपने मायके गई हुई थी. आदर्श शराब पीने के लिए घर से अपने दोस्त के साथ निकला था. उसके बाद से वह लापता था.परिजनों ने आदर्श की गुमशुदगी की शिकायत निरसा थाना में की थी.
मृतक के परिजनों नें यह भी बताया कि आदर्श का मुंडा धोड़ा निवासी एक महिला के साथ अवैध संबंध था जिसके कारण कुछ दिन पहले वहीं के रहने वाले माइकल मुंडा के साथ उसकी मारपीट हुई थी. परिजनों को शक है कि अवैध संबंध के कारण आदर्श को शराब पिलाकर माइंस के अंदर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई.
माइंस के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. जब लोग खदान के मुहाने के पास पहुंचे तो देखा कि आदर्श की चप्पल और माला दिखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों के सहयोग से खदान के 15 फीट अंदर से शव को निकाला.
एसडीओपी बिजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.