एक 12 वर्षीय लड़की ने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद लड़की के बॉयफ्रेंड और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवक पर रेप का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. मामले में लड़की की मां को भी अरेस्ट किया गया. लड़की की मां पर आरोप है कि उसे बेटी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी थी. उसी ने युवक को बेटी से संबंध बनाने की इजाजत दी थी.
(फोटो- Oklahoma Police)
दरअसल, ये मामला अमेरिका के Tulsa, Oklahoma का है. जहां इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में एक 12 वर्षीय लड़की ने बच्चे ने जन्म दिया था. जिसके बाद उसके 24 वर्षीय बॉयफ्रेंड जुआन मिरांडा-जारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. 12 वर्षीय पीड़िता की मां कास्टानेडा (Desiree Castaneda) को भी गिरफ्तार किया गया. (फोटो- फॉक्स23 News)
पुलिस विभाग के अनुसार, रेप की जांच 14 जुलाई को शुरू हुई, जब गर्भवती लड़की को प्रसव पीड़ा हुई और उसे डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाया गया. जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. इस घटना में युवक और लड़की की मां की भूमिका सामने आई.
(फोटो- फॉक्स23 News)
अधिकारियों ने जुआन मिरांडा-जारा से संपर्क किया, जिसने नवजात के जैविक पिता होने की बात स्वीकार की. उसने यह भी बताया कि वह और लड़कीने पिछले अक्टूबर से रिलेशन में हैं. नाबालिग की डिलीवरी के दौरान कास्टानेडा और जुआन मिरांडा दोनों साथ आए थे. (फोटो- गेटी)
पुलिस की जांच में सामने आया है कि जुआन मिरांडा ने 12 वर्षीय लड़की की मां कास्टानेडा की सहमति से संबंध बनाए थे. इसके बारे में कास्टानेडा के साथ उसके परिवार के कई और लोग भी जानते थे. जांचकर्ताओं ने कहा कि कास्टानेडा और अन्य रिश्तेदारों पर मिरांडा और नाबालिग लड़की के बीच अवैध संबंधों की अनुमति देने का आरोप है.
(फोटो- Oklahoma Police)
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे केस बहुत ही कम आते हैं, जब नाबालिग लड़की से उसके दोगुने उम्र के लड़के ने सबंध बनाए हों, वो भी लड़की के परिवार वालों की रजामंदी से. मामले में लड़की के साथ संबंध बनाने वाले युवक को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तारी उस समय हुई जब मिडटाउन अस्पताल में वो 12 साल की लड़की की डिलीवरी करवा रहा था. (फोटो- गेटी)
जांच से पता चला है कि लड़की की मां और परिवार के सदस्यों को पीड़िता (लड़की) और मिरांडा के बीच संबंधों के बारे में पता था. परिवार ने रिश्ते की अनुमति दी थी. लड़की और युवक की इंगेजमेंट, पार्टी आदि की तस्वीरें हैं. फिलहाल लड़की की मां और युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. (फोटो- गेटी)