Advertisement

क्राइम न्यूज़

प्रेमी के साथ भागी दो बच्चों की मां, एक साल बाद लौटने पर पंचायत ने दी ये सजा

सत्यजीत कुमार
  • चतरा,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • 1/5

'जब प्यार किया तो डरना क्या' आपने ये डायलॉग तो जरूर सुना होगा लेकिन झारखंड के चतरा में एक प्रेमी जोड़े को प्यार करना और फिर लौटकर गांव आना महंगा पड़ गया. दरअसल चतरा में दो बच्चों की मां को एक कुंवारे लड़के से प्यार हो गया और वो अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं इस कपल ने शादी भी रचा ली जबकि महिला पहले से शादीशुदा थी. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 2/5

यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जब भागने और शादी करने के एक साल बाद वो गांव लौटे तो सिर्फ वहीं नहीं आसपास के कई गांवों में भी हंगामा मच गया. यह मामला चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के खिजुरियाटांड़ गांव का है. आनन-फानन में  चार गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई और पति-पत्नी को सजा सुना दी. उन्हें गांव छोड़कर चले जाने का फरमान दे दिया गया. लेकिन जब इससे भी गांव की महिलाओं का मन नहीं भरा तो पहले उन्होंने पहले युवक और फिर महिला के सिर के बालों को काटने की कोशिश की.

  • 3/5

महिला की हरकत से उसका पहला पति इस कदर गुस्से में था कि उसने पत्नी के प्रेमी के पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी. युवक के पिता की पिटाई करने के बाद दोनों पति-पत्नी को पंचायत ने गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया.  (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/5

खिजुरियाटांड़ गांव के रहने वाले राजेश भुईयां  गांव के ही विशेश्वर भुईयां की पत्नी बबीता देवी के साथ फरार हो गया जो दो बच्चों की मां थी. आरोपी युवक महिला को लेकर करीब एक साल पहले फरार हुआ था.  जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों को समाज से बहिष्कार कर दिया. 

  • 5/5

पंचायत ने उन्हें गांव से बाहर करने का फैसले सुनाते हुए कहा कि गांव में ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए ऐसा फैसला लिया जा रहा है. हालांकि इसी दौरान कुछ लोग उग्र हो गए और दोनों प्रेमी-प्रेमिका का सिर मुंडवाकर और उन्हें जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने की मांग करने लगे.  महिला बबीता देवी का पहले पति विशेश्वर भुईयां ने भरी पंचायत में प्रेमी युवक के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement