Advertisement

क्राइम न्यूज़

ससुराल में निकला कोरोना पॉजिटिव तो घबराई महिला, कुएं में मिला मां-बेटे का शव

वसंत मोरे
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/5

ससुराल में परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुआ तो पत्नी ने मायके जाने की गुहार लगाई. पति ने कहा कि सोमवार को देखेंगे लेकिन अगली सुबह ही एक कुएं में पत्नी और उनके बेटे का शव मिला. यह दर्दनाक वाकया महाराष्ट्र के बारामती जिले का है. (बारामती से वसंत मोरे की रिपोर्ट)
 

  • 2/5

महाराष्ट्र के बारामती में एक कुएं में मां-बेटे का शव मिला. प्रारंभिक रूप से कयास लग रहे हैं कि उसने आत्महत्या कर ली होगी. मृतकों की पहचान सुषमा प्रमोद लोनकर (26) और वीर प्रमोद लोनकर (1) के रूप में हुई है.

  • 3/5

जानकारी के अनुसार, लोनकर के परिवार का एक सदस्य कोरोना से संक्रमित था. इसलिए, मृतक सुषमा ने अपने पति से बेटे समेत मायके छोड़ने का आग्रह किया था. 

Advertisement
  • 4/5

इस पर पति ने जवाब दिया था कि वह सोमवार को देखेगा लेकिन मानसिक तनाव और भय के कारण महिला ने सोमवार सुबह के शुरुआती घंटों में ही गांव के पास एक कुएं में एक साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली.

  • 5/5

सुबह घटना के बारे में ग्रामीणों को पता चलने पर पुलिस को सूचित करने के बाद शवों को बाहर निकाला गया. वडगांव निंबालकर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement