Advertisement

क्राइम न्यूज़

बिहार: सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में मिले 3 शव, न सुराग, न शिनाख्त...

राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/5

बिहार के सुपौल में एक साथ पर तीन शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली में एक ग्रामीण सड़क किनारे 100 मीटर के दायरे में तीन अज्ञात लोगों की लाशे मिलने से दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

(फोटो- राम चन्द्र मेहता)

  • 2/5

पुलिस का कहना है कि दो शव सड़क किनारे एक साथ अर्धनग्न अवस्था में मिले और तीसरा शव कुछ ही दूरी पर खेत में पड़ा मिला. तीनों शवों की उम्र लगभग 35 से 45 साल बताई जा रही है. सुबह के समय जब गांव के लोग घुमने निकले तो सड़क किनारे तीन अलग अलग जगहों पर लाश देखीं और तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. 

  • 3/5

एक साथ तीन लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. शव की पहचान कराई जा रही है. 

Advertisement
  • 4/5

एक साथ तीन लाशें में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब तक कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. 

  • 5/5

वहीं मौके पर पहुंचे सदर इंस्पेक्टर बासुदेव राय ने बताया कि तीन शव मिले हैं.  शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. देखने में ऐसा लग रहा है कि हत्या करने के बाद इन लाशों को फेंका गया है. इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है जल्द ही इस वारदात से पर्दा उठ जाएगा.

Advertisement
Advertisement