Advertisement

क्राइम न्यूज़

यूपी: जमीन के लालच में लड़की की हत्या, शव को काट कर बोरवेल के गड्ढे में डाला

नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर दो चचेरे चाचा और एक चचेरे भाई ने मिलकर 22 साल की लड़की को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता की मौत हो चुकी है और वो अपनी मां की इकलौती बेटी थी और मां-बेटी के नाम 8 बीघा जमीन है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. जमीन के लालच में इस हत्या को अंजाम दिया गया. पकड़े गए आरोपी का कहना है कि उनकी बहन एक लड़के के साथ भाई गई थी. जिसे हम बर्दाश नहीं कर सके इसलिए उसकी हत्या कर दी. 

(फोटो- नाहिद अंसारी)

  • 2/6

मृतक लड़की गांव में ही पढ़ाई कर रही थी और खेत पर अपनी मां का हाथ बटाती थी. गांव के ही युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया और वो उससे शादी करना चाहती थी. बस यही बात लड़की के रिश्तेदारों रास नहीं आई. आरोप है कि प्रेम प्रसंग की आड़ में 8 बीघा जमीन के लालच में लड़की को मौत के घाट उतार दिया. 

  • 3/6

आरोप है कि दो चचेरे चाचा और एक चचेरा भाई ने पहले लड़की को जहर देकर मौत की नींद सुलाया. फिर दूर ले जाकर एक ट्यूबवेल के पास लड़की के कुल्हाड़ी से हाथ पैर काटे और लाश को बोरवेल के गड्ढे में डाल कर उसका ढक्कन बंद दिया और मौके से फरार हो गए. 

Advertisement
  • 4/6

अचानक बेटी के गायब होने से परेशान मां राम दुलारी ने कुरारा थाने में बेटी के कथित प्रेमी कपूर सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. जांच में शामिल होने के लिए लड़की के प्रेमी को गुजरात से बुलाया गया और उसने पुलिस को बताया कि लड़की के गायब होने में उसका कोई हाथ नहीं है और उसने उल्टे आरोप लगाया कि परिजनों ने ही षड्यंत्र के तहत लड़की को कहीं पर गायब कर दिया है. प्रेमी के इस बात से पुलिस को लड़की के परिजनों पर ही शक हुआ और अपनी जांच के दायरे को आगे बढ़ा दिया.

  • 5/6

जांच के 38 दिन बाद मुखबिर के जरिए लड़की की हत्या की सूचना मिली. पुलिस ने धीरे-धीरे जांच को आगे बढ़ाया. शक के आधार पर सभी पर नजर रखी गई. सबूत मिलने पर एक आरोपी को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी की निशान देही पर घंटों की मशक्कत के बाद तीन सौ फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे से शव को बाहर निकाला. इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार की तलाश की जा रही है. 

  • 6/6

इस मामले में एसपी हमीरपुर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक लड़की के पिता उसके नाम आठ बीघा खेती की जमीन कर गए थे. जो उसके रिश्तेदारों को चुभती थी इसलिए उन्होंने ऑनर किंलिंग के नाम पर लड़की की हत्या कर दी. इसके पीछे असली कारण उसकी जमीन हड़पने की योजना थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक की तलाश की जा रही है. एसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement