Advertisement

क्राइम न्यूज़

कटनी: एक्सीडेंट में पति को मरवाया, हत्या के मामले में महिला और प्रेमी गिरफ्तार

aajtak.in
  • कटनी ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति की हत्या करवा दी थी. बताया जा रहा है कि महिला रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत है. इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

(इनपुट / फोटो- अमर ताम्रकार)

  • 2/5

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने अपने पति की हत्या का राज छुपाने के लिए एक्सीडेंट का षडयंत्र रचा था. 12 फरवरी को एक मालवाहक पिकअप वाहन ने एक स्कूटी को बुरी तरह टक्कर मार दी थी.  जिससे स्कूटी में सवार रितु खरे और दादूराम यादव की मौत हो गई थी,  जबकि लालजी दहिया गंभीर रूप से घायल हो गया था. कैमोर पुलिस ने रोड एक्सीडेंट की इस घटना में मामला दर्ज किया और मामले की बारीकी से जांच शुरू की. मामले की पड़ताल के बाद जो कहानी सामने आई तो उससे पुलिस भी भौचक्की रह गई.

  • 3/5

पुलिस ने अपनी पड़ताल में पाया कि मृतक रितु खरे की पत्नी जो रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत है, उसका अमित चक्रवर्ती नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक महिला के पति को लग गई थी. जिसकी वजह से वो अपनी पत्नी को कहीं भी अकेले नहीं जाने देता था. 

Advertisement
  • 4/5

पति की निगरानी से परेशान महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. तय हुआ कि सुनियोजित तरीके से एक्सीडेंट कर शख्स को मौत के घाट उतार दिया जाए. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस को कुछ ऐसे संकेत मिले कि यह मामला एक्सीडेंट से आगे का है फिर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा को मृतक की पत्नी पर किया.   

  • 5/5

पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य से प्रमाणित किया कि पिकअप वाहन से टक्कर मारते समय अमित चक्रवर्ती लगातार फज्जु खान के संपर्क में रहकर रितु खरे की पल पल की लोकेशन देकर गाइड कर रहा था. जब पुलिस ने तीनों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement