बिहार के छपरा से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर पत्नी ने रात के समय सो रहे अपने पति के गले पर कुदाल से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. पत्नी से लगातार झगड़े और खराब व्यवहार से परेशान होकर पति ने उसे मायके छोड़ने की धमकी दी थी. इस बात से नाराज होकर रात के समय मौका देखकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
28 साल का मृतक पप्पू यादव बीते सोमवार को कोलकाता से घर लौटा था. रात में उसने पत्नी के साथ खाना खाया फिर दोनों खुले में छत पर सोने चले गए. रात 12 बजे के आसपास पप्पू यादव के जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. परिजनों ने जागकर देखा कि उसकी पत्नी ने कुदाल से उसके चेहरे और गर्दन पर कई वार कर दिए हैं और वो खून से लथपथ तड़प रहा है. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.
महिला का भयानक रूप देखकर परिवार के लोग दंग रह गए और जोर- जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी जाग गए. महिला ने कुदाल से घरवालों पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पति पत्नी के बीच शादी के बाद से ही झगड़ा होता रहता था. जिसकी वजह से उसके भाई ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ दिया था. लोगों के समझाने के बाद घर वापस ले आया था. साथ ही उसने अपनी पत्नी को समझाया था कि अगर उसने झगड़े वाला रवैया नहीं बदला तो उसे वापस मायके भेज देगा और खुद कोलकाता चला जाएगा.
बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से घर में विवाद कर रही थी और सुलह के लिए ही पति को कोलकाता से बुलाया गया था. पति ने पत्नी को समझाने का काफी प्रयास भी किया पर सोमवार शाम तक सब कुछ सामान्य था. लेकिन देर रात अचानक पति के सोने के बाद पत्नी ने कुदाल से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पत्नी द्वारा पति की हत्या से गांव के लोग हैरान हैं, वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा.
वहीं आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया कुदाल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.