Advertisement

क्राइम न्यूज़

राजस्थान : प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, 48 घंटे में दोनों गिरफ्तार

aajtak.in
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के करौली से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल में फेंक दिया. फिर महिला ने कैलादेवी थाने में अपने पति की गुमशुदगी की  रिपोर्ट  लिखाई.  
(इनपुट- गोपाल लाल माली)
(फोटो आजतक)

  • 2/5

एसपी कच्छावा ने बताया कि 25 दिसंबर को मासलपुर के नारायणा क्षेत्र में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पर मासलपुर थानाधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया. फिर पता चला कि कैलादेवी थाने में मृतक की पत्नी हेमलता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इससे मृतक की पहचान भैरो उर्फ बनवारी निवासी उमरेह सदर थाना बाड़ी धौलपुर के रूप में हुई. 

  • 3/5

पुलिस ने मृतक और उसकी पत्नी के फोन लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू की. फिर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. मृतक की पत्नी हेमलता कैलादेवी चिकित्सालय में नर्स के पद पर काम करती हैं. उसका प्रेमी मचेट गांव निवासी पिंटू किराए की जीप चलाने के साथ टेंट की दुकान चलाता है.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने मृतक और उसकी पत्नी के फोन लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू की. फिर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. मृतक की पत्नी हेमलता कैलादेवी चिकित्सालय में नर्स के पद पर काम करती हैं. उसका प्रेमी मचेट गांव निवासी पिंटू किराए की जीप चलाने के साथ टेंट की दुकान चलाता है.

  • 5/5

नारायणा क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मामले में एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कैला देवी डीएसपी महावीर सिंह, करौली डीएसपी मनराज मीणा व मासलपुर थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह के सहयोग से मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए हत्या की आरोपी हेमलता और उसके प्रेमी पिंटू को कोंड़र गांव से गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Advertisement