उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बीती 15 जुलाई को दिनदहाड़े मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सामने एक महिला की गोली माकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति और दूसरी पत्नी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शूटरों की तलाश जारी है, पुलिस का कहना है जल्द ही उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला अपने पति को जान से मारने की धमकी देती थी और अपनी भाभी की हत्या के मामले में लगभग ढाई साल जेल में रह चुकी थी. जिसके चलते पति ने भाड़े के शूटरों को सुपारी देकर उसकी हत्या की योजना बनाई.
बीती 15 जुलाई को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में जब महिला दवाई लेने आई थी तो उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने NH-58 गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थीं.
आरोपी फुरकान ने बताया कि उसकी पहली पत्नी कत्ल के आरोप में ढाई साल जेल में रही थी. वापास आने के बाद वो उसके घर पहुंची और प्रॉपर्टी पर अपना हक जमाने लगी. जिसके बाद दोनों में 5 लाख 70 हजार में समझौता हुआ और उसने अपनी पत्नी को 1 लाख 70 हजार रुपये भी दे दिए.
समझौते के बावजूद फुरकान को डर था कि कहीं अपनी भाभी की हत्या करने वाली उसकी पत्नी उसकी भी हत्या न करा दे. जिसके चलते उसने अपनी दूसरी पत्नी के पिता और अपने मामा के लड़के तनवीर के साथ मिलकर मोहसिना को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
इसके बाद भाड़े के शूटरों को हायर किया गया तीन में लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गई. जिसमें हत्यारों को 1 लाख 70 हजार रुपये नगद दिए गए. 1 लाख 30 हजार रुपये काम होने के बाद देने थे. पैसा लेने के बाद शूटरों ने 15 जुलाई को मोहसिना की उस वक्त गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, जब वह मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने के लिए गई थी.
सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति फुरकान व उसके ससुर मेहरबान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि भाड़े के शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर रखी है. जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.