19 साल से फरार चल रहा कुख्यात नक्सली बीरबल कहार अब कैमूर पुलिस की गिरफ्त में है. इस नक्सली ने 2001 में पुलिस की गाड़ी को बारूद से उड़ा दिया था. जिसमें दो आरक्षी की मौत हो गई थी. तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. (रिपोर्टःरंजन कुमार त्रिगुण)
नक्सली बीरबल कहार को कैमूर पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाकर रोहतास जिले के जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इसमें एएसपी अभियान, सीआरपीएफ के जी-47 बटालियन और रोहतास की सी-47 बटालियन भी शामिल थी.
19 साल पहले हवलदार एवं आरक्षी अधौरा पहाड़ी पर स्थित गड़के पुलिस पिकेट में गार्ड की बदली कराने जा रहे थे. तब नक्सली बीरबल कहार ने पुलिस की गाड़ी को बारूद से उड़ा दिया था. हमले में दो आरक्षियों की मौत हो गई थी. एक हवलदार और आरक्षी घायल हो गए थे. नक्सली कहार उनकी 303 राइफल, 4 बैनेट लूट कर फरार हो गया था.
इस संबंध में अज्ञात उग्रवादी संगठन के विरुद्ध अधौरा थाना में 26 दिसंबर 2001 को कांड संख्या 25/1 दर्ज हुआ था. तभी से इसकी तलाश पुलिस को थी. गिरफ्तार नक्सली बीरबल कहार रोहतास जिले के यदुनाथपुर का रहने वाला है.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार फरारी और वारंटीयों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है. नक्सली बीरबल कहार को एएसपी अभियान के नेतृत्व में कैमूर और रोहतास जिले के बीच स्थित कुडमुडा के जंगल से गिरफ्तार किया गया है.