Advertisement

क्राइम न्यूज़

Patna: NIT के छात्रों ने की पार्टी, एक की मौत, कमरे से मिली ब्राउन शुगर की खाली पुड़िया

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • 1/5

NIT पटना के छात्रों की पार्टी में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने छात्र की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने पार्टी करने वाले स्थान की तलाशी ली, तो वहां से ब्राउन शुगर की खाली पुड़िया बरामद हुई. पुलिस ने छात्र के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है. 

  • 2/5

पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एनआईटी पासआउट छात्र सौरभ के घर ये पार्टी हुई. बताया गया है कि मृतक आदित्य जय सिंह ने इसी वर्ष एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. आदित्य के मौसा-मौसी बोरिंग रोड पर रहते हैं. वह बुधवार को मौसी के यहां आया था. उसे कॉलेज से मार्कशीट लेनी थी. शाम को मौसी से ​सीनियर छात्र सौरभ त्रिपाठी के यहां जाने की बात कहकर घर से निकल गया. सौरभ ने एनआईटी पटना से 2019 में अपनी पढ़ाई पूरी की है.

  • 3/5

सौरभ एयरपोर्ट थाना इलाके में किराए के घर में रहता है. सौरभ कॉम्फेड कंपनी में नौकरी करता है. सौरभ के घर पर NIT के छात्र राजगोपाल और अनमोल भी पहुंचे थे. चारों ने रात में पार्टी की. पार्टी करने के बाद चारों लोग सो गए. गुरुवार सुबह जब नींद खुली तो देखा कि आदित्य के मुंह से झाग निकल रहा है. वह बेहोश था. तीनों छात्र उसे लेकर आईजीआईएमएस पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एयरपोर्ट थानेदार अरुण कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
  • 4/5

उधर सूचना के बाद मृतक छात्र के मामा सचिन कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. सचिन कुमार ने आदित्य की हत्या करने का आरोप उसके तीनों दोस्तों पर लगाया है. मृतक छात्र के मामा का कहना है कि उसके दोस्तों ने षड्यंत्र के तहत नशीले पदार्थ का ओवर डोज दिया, जिससे उसकी मौत हुई है.

  • 5/5

मामले की जांच में जुटी एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सौरभ के घर की तलाश ली. इस दौरान पुलिस को उसके घर से ब्राउन शुगर की एक खाली पुड़िया मिली. इसके बाद पुलिस ने तीनों छात्रों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एयरपोर्ट थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. कमरे से ब्राउन शुगर की खाली पुड़िया मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा.

Advertisement
Advertisement