Advertisement

क्राइम न्यूज़

ओझा ने 5 महिलाओं को बताया डायन, गांव की पंचायत में पिलाया मल-मूत्र

aajtak.in
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
Representative image
  • 1/5

डायन बताकर चार महिला और एक युवती को मल घोलकर पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिलाओं को यह सजा गांव में बैठी पंचायत में मिली. समाज को शर्मसार कर देने वाला यह मामला बिहार के कटिहार जिले का है. (कटिहार से बिपुल राहुल)

ओझा ने 5 महिलाओं को बताया डायन, गांव की पंचायत में पिलाया मल-मूत्र
  • 2/5

कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव की यह शर्मनाक घटना है जहां महिलाओं को मल-मूत्र घोलकर पिलाया गया.

ओझा ने 5 महिलाओं को बताया डायन, गांव की पंचायत में पिलाया मल-मूत्र
  • 3/5

दरअसल, गांव में ओझा और झाड़फूंक करने वालों ने सीधे-सादे गांव वालों को बताया कि इस गांव की चार महिलाएं और एक युवती डायन है.

Advertisement
  • 4/5

ओझा की बातों में आकर गांव वाले डर गए और गांव में पंचायत बैठाई गई. पंचायत में फैसला लिया गया कि जिन्हें डायन बताया जा रहा है, उन्हें मल-मूत्र पिलाया जाए.

  • 5/5

गांव में महिलाओं को मिली इस सजा की खबर पुलिस को मिली तो दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पांचों महिलाएं सदर हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनकी जांच और इलाज किया जा रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement