एक महिला घरेलू झगड़े से इतने तैश में आ गई कि उसने कुएं में छलांग लगा दी. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो चौकी प्रभारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद को रस्सी से बांधा और कुएं में उतर गए और महिला को जिंदा बाहर निकाला. यह घटना हरियाणा के भिवानी जिले की है.
भिवानी में एक महिला घरेलू झगड़े के चलते कुएं में कूद गई. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देवेंद्र नाम के चौकी प्रभारी ने कुएं में छलांग लगाकर महिला को लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया. कंट्रोल रूम में लोगों ने सूचना दी कि एक महिला ने कुएं में छलांग लगा दी है. सूचना पर कंट्रोल रूम ने भी बिना देरी किए ही दिनोद गेट चौकी प्रभारी को सूचना दी.
दिनोद गेट चौकी प्रभारी चंद ही मिनटों में कुएं के निकट पहुंच गए. लोगों ने बताया कि अभी कुछ मिनट पूर्व ही महिला ने छलांग लगाई है. चौकी प्रभारी ने तुरंत रस्सा मंगवाया और रस्सा अपने शरीर पर बांध कर वे कुएं में उतर गए.
देवेंद्र सिंह के जज्बे को देखकर लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी. लोगों ने भी पुलिस की मदद की. देवेंद्र सिंह कुएं में उतरे तो उन्होंने लोगों से मदद के लिए सामान की हिदायते दीं. लोगों ने भी तुरंत सीढ़ी लाकर दी. साथ ही एक बोरी को बांस से बांध कर कुएं में उतार दिया.
देवेंद्र सिंह ने महिला को रस्से से बांध कर बोरी पर डाल कर लोगों की मदद से जिंदा ही बाहर निकाल लिया. लोगों ने देवेंद्र सिंह का सम्मान किया. महिला को तुरंत सरकारी गाड़ी में हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रोहतक रेफर कर दिया गया.
चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह से जब पूछा गया कि उन्होंने जान पर खेल कर महिला को बचाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने ऐसा कार्य किया है. डयूटी के दौरान प्रत्येक पुलिसकर्मी का फर्ज है कि वह अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जान की रक्षा करे और उन्होंने वही किया है.