Advertisement

क्राइम न्यूज़

किरायेदार के साथ फरार हुई मकान मालकिन, 10 साल के बच्चे को भी ले गई महिला

कमलप्रीत सभरवाल
  • पानीपत ,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/8

प्रेम प्रसंग के बहुत से मामले सुने होंगे लेकिन पानीपत में एक अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां 2 महीने पहले किराये के मकान में रहने वाले युवक का उसकी मकान मालकि‍न से प्रेम हुआ तो वह अपने 10 साल के बच्चे को लेकर युवक के साथ भाग गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/8

इस बात का पता पत‍ि को चला तो उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/8

दरअसल, किला थाना क्षेत्र में विनोद नामक युवक ने शिकायत दी कि उसके घर में किराये पर रहने आया कुलदीप नामक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा कर ले गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/8

जांच अधिकारी राणा ने बताया कि विनोद ने शिकायत दी है कि दो-तीन महीने पहले जींद का निवासी कुलदीप किराये के मकान में रहता था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/8

उसी दौरान विनोद की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ तो पता चलने पर उसे किराये के मकान से निकाल दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/8

बाद में पति ने कुलदीप पर आरोप लगाए हैं कि वह उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा कर ले गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/8

जांच अधिकारी ने बताया कि युवक की पत्नी अपने 10 साल के बेटे को भी लेकर चली गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 8/8

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला व उसके बेटे की तलाश की जा रही है. पुल‍िस इस मामले में तेजी से कार्यवाही कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement