लखनऊ के एक सर्राफा कारोबारी के चार ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. करीब 40 घंटे तक चली इस कार्रवाई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 3 करोड़ नकदी और 2 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. इसके साथ ही करीब 15 करोड़ की खरीद-फरोख्त के दस्तावेजों को भी आयकर विभाग जल्द खंगालेगा.
(इनपुट- आशीष श्रीवास्तव)
(फोटो आजतक)
आयकर विभाग की इस छापेमारी से चौक बाजार में हड़कंप मच गया. कई कारोबारी शोरूम बंद कर भाग गए. पूरे दिन चौक में सन्नाटा रहा, जिससे कारोबार पर भी असर पड़ा. बताया जा रहा है कि कैलाश जैन के घर में पोती की शादी थी और दिवाली के दौरान दुकान से 17 लाख का हार भी बिका था. तबसे आयकर विभाग की नजरें कारोबारी पर थीं.
(प्रतीकात्मक फोटो)
बीते सोमवार दोपहर को चौक मार्केट में स्थित कैलाश जैन की दो दुकानों और दो मकानों पर एक साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची थी. पहले 2 घंटे तक इसे सर्वे बताया जा रहा था, लेकिन जब घरवालों ने सहयोग नहीं दिया तो पुलिस फोर्स बुलाई गई और छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई. सर्वे के दौरान कई कस्टमर भी दुकान में थे. जिन्हें बाहर निकलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.
इस छापेमारी में आयकर विभाग की दो टीमों ने हिस्सा लिया और आधी रात तक शोरूमों में सोने और चांदी के गहनों की तौल होती रही. इनका स्टॉक बुक से मिलान किया गया. इसके अलावा अफसरों की पांच सदस्यीय टीम दोनों शोरूम के फर्म के प्रधान कार्यालय टिकैतनगर, बाराबंकी भी जांच करने गई.
छापेमारी के बाद सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वालो दिनों ऐसी रेड कई और बड़े कारोबारियों पर पड़ सकती है.