Advertisement

क्राइम न्यूज़

राजस्थान: एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश, स्कॉर्पियो गाड़ी में रखकर हुए फरार

संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के अलवर जिले के मोहलड़िया गांव में निजी कंपनी के स्टेट एटीएम को देर रात बदमाश उखाड़ कर ले गए. एटीएम में 12 लाख 70 हजार रुपये की नकदी मौजूद थी. एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

  • 2/5

सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो गाड़ी से आए 4-5 बदमाश एटीएम को उखाड़ने के बाद गाड़ी में रखकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, यह अलवर जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र के मोहलड़िया गांव का मामला है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. 

  • 3/5

घटना के समय एटीएम में कोई गार्ड मौजूद नहीं था. प्राइवेट कंपनी स्टेट एटीएम को देर रात उखाड़ कर ले जाने की सूचना के बाद डीएसपी नीमराणा महावीर सिंह शेखावत और थानाधिकारी गौरव प्रधान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने कंपनी को एटीएम लूट की सूचना भेज दी तब कंपनी के कर्मचारी परमजीत मौके पर पहुंचे. परमजीत ने बताया कि एटीएम में 12 लाख 70 हजार रुपये का कैश मौजूद था. 3 महीने पहले नीमराणा में भी कुछ दूरी पर बदमाश पीएनबी का एटीएम उखाड़ ले गए थे जिसमें 10 लाख रुपये थे. इन घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

  • 5/5

नीमराना थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि रात 12 बजे के करीब बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और एटीएम को उखाड़ कर ले गए हैं. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि 12 लाख 70 हजार रुपये एटीएम में मौजूद थे. 5 लोग सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए है. जांच की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement