Advertisement

क्राइम न्यूज़

पिकनिक पार्टी में घुस आई बकरी, भड़के युवकों ने चरवाहे को पीट-पीट कर मार डाला

aajtak.in
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के बूंदी से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पिकनिक स्पॉट पर पार्टी कर रहे युवकों के बीच बकरी दो-तीन बार घुस आई. इससे नाराज होकर नशे में धुत युवकों ने बकरी के मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बकरी के पार्टी में पहुंचने की सजा चरवाहे बाबूलाल को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. (इनपुट-भवानी सिंह)

  • 2/5

ये मामला राजस्थान के बूंदी इलाके का है. बूंदी में बरधा डैम अपने आप में पिकनिक स्पॉट है. वर्तमान में यहां पर किसी को भी आने जाने की परमिशन भी नहीं है लेकिन चोरी छुपे पास ही के गांव के पांच-सात युवक यहां आकर पार्टी कर रहे थे. तभी बाबूलाल नाम का चरवाहा अपनी बकरियां लेकर बरधा डैम पर चराने के लिए पहुंचा. कुछ समय ही बीता ही था कि एक बकरी पार्टी कर रहे युवकों के बीच जा पहुंची. 

  • 3/5

बकरी के पार्टी में घुस आने से वहां मौजूद युवक आग बबूला हो गए. इसके बाद आधा दर्जन युवकों ने चरवाहे बाबूलाल से हाथापाई और मारपीट की. इस मारपीट में बाबू लाल की जान चली गई. वहीं, चाचा को मारपीट से बचाने के लिए चरवाहे का भतीजा भी मौके पर पहुंचा तो उससे भी उन युवकों ने बुरी तरह पीट दिया.

Advertisement
  • 4/5

इस घटना के बाद से परिजनों सहित भील समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने अस्पताल और सड़क पर जमकर हंगामा किया. लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. 

  • 5/5

मौके पर पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और उनको समझाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस ने निशानदेही पर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई हैं.

Advertisement
Advertisement