Advertisement

क्राइम न्यूज़

कानपुर: रेप के लिए शराब से नहलाया था, अब उसी लड़की पर चाकू से हमला

रंजय सिंह
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/5

एक 15 साल की नाबालिग लड़की का रेप करने के चक्कर में मोहल्ले के दबंग लड़के ने शराब से नहला दिया था. पुलिस में मामला तो दर्ज हुआ लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं. उसके बाद शनिवार को नाबालिग लड़की पर ही चाकू से हमला हो गया. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का है.

  • 2/5

लड़की का कहना है कि मैं दुकान पर नानी को चाय देने आई थी, तभी आरोपी शनि चार-पांच लड़कों के साथ आया. वह सभी मास्क पहने हुए थे इसलिए पहचान नहीं पाई. 

  • 3/5

इसी दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया. मैंने हाथ आगे किया तो चाकू हाथ में लगा. हाथ में खून बहने लगा. तभी मेरी नानी आकर चिल्लाने लगी तो वह भाग गए.  

Advertisement
  • 4/5

बच्ची की नानी का आरोप है कि जब मैं बच्ची को थाने लेकर आई तो दीवान से कहा कि जल्दी इलाज करवा दो तो वह हड़काने लगा. उलटा महिला सिपाही बच्ची को खींचने लगी. पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं रही है इसीलिए बच्ची की जान खतरे में है. 

  • 5/5

वहीं, पुलिस अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है कि आखिर एक पॉक्सो एक्ट से पीड़िता के आरोपी क्यों नहीं पकड़ पा रही है जबकि वो लड़की को मारने पर उतारू हैं.   

Advertisement
Advertisement