Advertisement

क्राइम न्यूज़

झारखंड के गढ़वा में मुर्दे ले रहे हैं राशन, जानें पूरा मामला

सत्यजीत कुमार/चंदन कश्यप
  • गढ़वा ,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • 1/5

झारखंड के गढ़वा जिले में मुर्दों के नाम पर राशन लिया जा रहा है. बंशीधर नगर के कोलझिकि में यह भ्रष्टाचार का बड़ा खेल सामने आया है. जहां पर मृतक के नाम पर उसके परिवार के लोग राशन ले रहे हैं. जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ एडीएम ने जांच के आदेश दे दिए. 

(फोटो- चंदन कश्यप)

  • 2/5

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा करने के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि इस घोटाले की गंभीरता से जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. मामले का खुलासा होने पर पीडीएस और दुकानदार इस घोटाले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और अपने बचाव में दलीलें दे रहे हैं. 

  • 3/5

बंशीधर नगर के कोलझिकि पंचायत में चार साल पहले संतोष चंद्रवंशी की मौत हो गई थी. लेकिन अपने परिजन उसके नाम से राशन ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक सर्वे किया गया था जिसमें सामने आया है कि 318 ऐसे मामले सामने आए. जिसमें फर्जी तरीके से राशन लिया जा रहा है. 

Advertisement
  • 4/5

इस भ्रष्टाचार के खुलने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है, पीडीएस दुकानदार आरती ने इसका दोष विभाग पर मढ़ दिया है. उनका कहना है कि सिस्टम से नाम हटाना उनकी (विभाग की) जिम्मेदारी है. अंगूठा लगाने के बाद सिस्टम सात लाभार्थियों को अनाज देने को बताता है तो मैं छह कैसे दूं.

  • 5/5

जनवरी 2021 तक का राशन उठा चुकी मृतक संतोष की पत्नी का मानना है कि लोग उन्हें जानबूझ कर परेशान कर रहे हैं. इसमें मेरी लापरवाही क्या है. सिस्टम जाने, हमें अनाज मिल रहा है, मैं खा रही हूं, मैं विधवा हूं, मैं कहां कमाने जाऊं, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसके अलावा मृतक की मां बुधनी कुंवर कहती है कि पांच किलों अनाज मिलता है. इससे कुछ नहीं होता है. मेरा बेटा भी नहीं है मैं क्या करूं. 

Advertisement
Advertisement