Advertisement

क्राइम न्यूज़

फिरोजाबाद: तीन दिन तक भूखा-प्यासा 70 फीट गहरे कुएं में तड़पता रहा 9 साल का बच्चा, ऐसे बची जान

सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
70 फीट गहरे कुएं में तड़पता रहा 9 साल का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश का टूंडला थाना क्षेत्र के गांव चुल्हावली से तीन दिन पहले एक 9 साल का बच्चा गायब हुआ था. परिजनों से लेकर पुलिस तक बच्चे की तलाश में यहां वहां भटक रहे थे. लेकिन यह बच्चा गांव बनकट में बने 70 फीट गहरे कुएं में पड़ा मिला. आसपास के लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो देखा कि वो कुएं में पड़ा है. यह नजारा देखते ही गांव वालों के होश उड़ गए. 

(फोटो आजतक)

70 फीट गहरे कुएं में तड़पता रहा 9 साल का बच्चा (फोटो आजतक)
  • 2/5

ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना टूंडला पुलिस को दी और आधे घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. बच्चे को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रह है. बच्चे के सिर और पैर में काफी चोट आई है. अब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

  • 3/5

यह बच्चा तीन दिन तक भूखा-प्यासा कुएं में तड़पता रहा. पुलिस का कहना है कि कुएं में गिरा हुआ बच्चा रोहित उर्फ बाबू है, जो कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव चुल्हावली से गायब हुआ था, परिजनों ने जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement
  • 4/5

इंस्पेक्टर टूंडला रामेंद्र शुक्ला के मुताबित बच्चा कुएं में गिरा नहीं है, बल्कि ऐसा लग रहा है कि उसे किसी ने फेंक दिया था. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बच्चे का स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पर मेडिकल में इलाज करवाया जा रहा है. बच्चे के होश में आने के बाद ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा. 

  • 5/5

एसएसपी अजय कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह बच्चा 7 फरवरी से गायब था जिसका मुकदमा गुमशुदगी का लिखा गया था. लेकिन जैसे ही कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बनकट में बने कुएं से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही है.  तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और सिपाही शिवकुमार को कुएं में एक रस्सी के सहारे उतरा गया. बड़ी मुश्किल से बच्चे को पीठ पर लादकर उसे सकुशल बाहर निकाला गया.  इस सिपाही को उसकी बहादुरी के लिए 11 हजार रुपये का इनाम एसएससी द्वारा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement