Advertisement

क्राइम न्यूज़

कोहरे के कारण बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 10 की मौत, देखें तस्वीरें

शरद गौतम
  • मुरादाबाद ,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/5

मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब तेज रफ्तार से आ रही मिनी बस, एक डीसीएम से टकराने के बाद एक ट्रक से भी टकरा गई. मिनी बस और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना शन‍िवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब की है.

  • 2/5

मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. एसएसपी और जिलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे. हादसे का क्या कारण रहा, उसकी जांच की जा रही है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

  • 3/5

मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में नानपुर के पास मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर एक मिनी बस, डीसीएम और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई थी.

Advertisement
  • 4/5

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख दहल गए. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया.

  • 5/5

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए थे. एसएसपी मुरादाबाद ने शुरुआती जानकारी देते हुए 8 लोगों की मौत हो जाने की बात कही थी लेकिन जिला अधिकारी मुरादाबाद ने फोन पर बात करने के बाद हादसे में 10 लोगो की मौत की पुष्टि कर दी है. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे के कारणों की जानकारी ली जा रही है.

Advertisement
Advertisement