Advertisement

क्राइम न्यूज़

सुपौल: ATM कैश वैन के गार्ड के सिर में मारी गोली, दिनदहाड़े 45 लाख रुपये लूटे

राम चन्द्र मेहता
  • सुपौल ,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • 1/5

बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े एटीएम कैश वैन के गार्ड के सिर में गोली मारकर 45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घायल गार्ड को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई.

(फोटो आजतक)

  • 2/5

लूट की यह घटना शाम करीब 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है.  एटीएम कर्मी एटीएम में पैसा डालने के लिए अपनी गाड़ी से उतरकर एक गार्ड के साथ एटीएम तक पहुंचे.  इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. गार्ड के विरोध करने पर उनके सिर में बदमाशों ने गोली मार दी. 

  • 3/5

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है. 

Advertisement
  • 4/5

सुपौल एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 45 लाख रुपये की लूट हुई है, वे खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिससे बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसके अलावा जिले की सीमाओं को तत्काल सील कर दिया गया है. ताकि अपराधियों को दबोचा जा सके.

  • 5/5

लूट की इस वारदात से आम लोगों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वैन के कैश मैनेजर ने बताया कि वैन से 45 लाख रुपये लूटे गए हैं. गाड़ी से गार्ड एटीएम में कैश डालने उतरा था. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और कैश लेकर फरार हो गए. लोगों का कहना है कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. 

Advertisement
Advertisement