साउथ ईस्ट दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दिन दहाड़े स्कूल के बाहर 3 से 4 मनचले लड़के सरेआम एक 12वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और बतमीजी कर रहे थे. इस बीच जब लड़की के छोटे भाई ने इसका विरोध किया तो बदमशों ने उससे मारपीट की. यही नहीं उसे चोकू भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया. (इनपुट-मनीष गुप्ता)
घायल नाबालिग लड़के को परिजनों ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 307/354D/509/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दरअसल, ये मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी का है. शुक्रवार को दिन दहाड़े 3 से 4 लड़कों ने एक 16 वर्षीय लड़के को चाकू से गोद दिया. नाबालिग आरोपी लड़कों को सरेआम अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई दिनों से स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी बहन को परेशान करते थे.
यह पूरी घटना कालकाजी 2 नंबर स्थित सरकारी सर्वोदय विद्यालय के सामने हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लड़के बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. इधर सूचना मिलते ही घायल के पिता मौके पर पहुंच गए और पड़ोसियों की सहायता से उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. देर शाम प्रकाश नामक घायल नाबालिग के जीवन रक्षा के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है.
पीड़िता ने खुद अपना बयान देते हुए बताया कि ये आवारा टाइप के लड़के हैं. हमेशा किसी न किसी को परेशान करना, फब्तियां कसना और गंदे-गंदे इशारे करना आम बात सी है. आज जब मैं स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने के निकल कर आगे बढ़ रही थी उसी दौरान कुछ बदमाश लड़के गंदी-गंदी बातें और गंदे कमेंट्स के साथ गलत इशारे भी कर रहे थे. इसकी वजह मेरा भाई उसे समझाने गया और फिर वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है. 17 साल के प्रकाश और 18 साल की प्रीति दोनों भाई-बहन कालका जी 2 नंबर स्थित सर्वोदय विद्यालय में पढ़ते हैं. पीड़ित नाबालिग कक्षा 10वीं का छात्र है. उन्होंने बताया कि आरोपी खुलेआम यहां आवारागर्दी करते रहते हैं. स्कूल के आसपास नशा भी करते हैं. यहां स्कूल की छुट्टी के समय कोई पुलिस वाले नहीं होते हैं और न ही किसी प्रकार का कोई पुलिस वाला पेट्रोलिंग के लिए आता है जिससे बदमाशों के बीच थोड़ा डर बना रहे. घटना की पुष्टि करते हुए साउथ डिस्ट्रिक के डीसीपी आर.पी. मीणा ने बताया कि पीड़िता प्रीति की शिकायत पर कालकाजी थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सभी हमलावरों की पहचान भी हो गई है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.