Advertisement

क्राइम न्यूज़

सुलेमानी और राम दरबार पत्‍थर के नाम पर जादूगर करते थे ठगी, अपनाते थे अजीब तरीका

धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 1/5

"सुलेमानी पत्थर अगर आपकी जेब में है तो पुलिस की गोली आप पर असर नहीं करेगी. कितने ही चाकू कोई मार दे, आपके पास अगर राम दरबार पत्थर है तो शरीर पर एक भी घाव नहीं होगा." कुछ इस तरह की बातों से फंसाने वाले दो जादूगरों को इंदौर पुलिस ने अरेस्‍ट किया है.

  • 2/5

जादू के ऐसे ही सामानों के साथ इंदौर की खजराना पुलिस ने नकली उपकरणों के साथ दो जादूगरों को गिरफ्तार किया है.

  • 3/5

इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आए जादूगरों से जादू का सामान जब्‍त किया गया, जिस सामान को दिखाकर जादूगर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

Advertisement
  • 4/5

खजराना के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा बताया कि किस तरह से जादूगर इन जादू के सामानों का इस्तेमाल करते थे.

  • 5/5

इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जादू का खेल करने वाले कच्छ, गुजरात के प्रमोद नाहटा और उनके साथी कौशिक को गिरफ्तार किया गया है जो खजराना के रहने वाले वकील मोहम्मद को ठगने आए थे. वहीं दोनों आरोपि‍यों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है कि कितने लोगों को अभी तक ठगी का शिकार बनाया है.

Advertisement
Advertisement