एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि महेश मांजरेकर को फोन कर किसी अज्ञात शख्स ने 35 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपी की पहचान एक चाय वाले के तौर पर हुई है.
महेश मांजरेकर से फिरौती मांगने वाले आरोपी शख्स का नाम बालकृष्ण तुलसनकर है और वो एक चाय वेंडर है. लॉकडाउन होने की वजह से उसका धंधा चौपट हो गया था. आरोपी ने खुद को अबू सलेम गैंग का सदस्य बताते हुए महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. कोर्ट ने उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि महेश मांजरेकर ने फिरौती की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि फिरौती मांगने वाले शख्स ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके साथ भी वही किया जाएगा जो गुलशन कुमार के साथ हुआ था.
इस मामले की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अबू सलेम के कई वीडियो देखे थे और उसके बाद महेश मांजरेकर का नंबर एक वेबसाइट से लेकर फिरौती के लिए फोन कर दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को महेश मांजरेकर का नंबर एक वेबसाइट से मिला था. चूंकि मांजरेकर पहले चुनाव लड़ चुके हैं ऐसे में myneta.com पर उनका नंबर मौजूद था.