Advertisement

क्राइम न्यूज़

UP: एक रात में तीन कत्ल, साधु उसकी पत्नी और बेटे की पत्थर से कुचल कर हत्या

प्रशांत पाठक
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. गांव के बाहर एकांत में एक आश्रम बनाकर रह रहे एक साधु उसके साथ रहने वाली साधवी और बेटे की किसी ने ईंट, पत्थर से कुचलकर तीनों की हत्या कर दी. तीनों के शव मकान के बाहर चारपाई पर पड़े मिले.

(इनपुट: प्रशांत पाठक)

  • 2/5

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जमीनी रंजिश और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. फॉरेंसिक विभाग और पुलिस के बड़े अधिकारी इस ट्रिपल मर्डर के पीछे का मकसद जानने की कोशिश में जुटे हैं. 

  • 3/5

गांव वालों का कहना है कि रात से 70 साल के साधु हरिदास अपने परिवार के साथ बाहर चारपाई पर सोए थे. तभी उन पर ईंट, पत्थर से हमला हुआ है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. 

Advertisement
  • 4/5

ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम में धार्मिक कार्य भी होते थे. साधू और उनके परिवार किसी से ऐसी रंजिश भी नहीं थी. जिससे उनका कोई मर्डर कर दे. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

  • 5/5

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक एसएन सावंत का कहना है कि स्थानीय पुलिस को सारे मामले की जांच करके जल्दी ही आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं. पुलिस प्राथमिक तौर पर जमीनी रंजिश और कई अन्य पहलुओं पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement
Advertisement